पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की एक हालिया टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कप्तान कितना भी अच्छा हो, उसे शानदार बनाते हैं उसके गेंदबाज और बल्लेबाज। आजकल धोनी की कप्तानी में बिल्कुल धार नहीं दिख रही है।” सहवाग ने आगे जोड़ा, “किसी भी कप्तानी में धार तभी नजर आती है, जब उसके गेंदबाज और बल्लेबाज कुछ असाधारण प्रदर्शन करते हैं।”
यह बयान दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान आया, जिसमें दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस पारी में केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी ने सभी का ध्यान खींचा। हालांकि, जब गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी आई, तो दिल्ली के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। गुजरात के साई सुदर्शन ने नाबाद शतक जड़कर अपनी टीम को कप्तान के साथ मिलकर बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
सहवाग का यह बयान न केवल धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि एक कप्तान की सफलता उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कितनी निर्भर होती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो क्लिप ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग सहवाग की राय से सहमत हैं, तो कुछ धोनी के नेतृत्व का बचाव कर रहे हैं।