Vivian Richards on Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और उनकी आक्रामकता क्रिकेट के हर प्रारूप में एक जैसी ही रहती थी। वनडे हो या टेस्ट जब सहवाग लय में होते थे तो उनके बल्ले से रन बनते नहीं बरसते थे और सहवाग के मुरीद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी हैं।
आक्रामकता में सहवाग हैं मेरे बराबर- विव रिचर्ड्स
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया जीत की स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच के दौरान डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा से बात करते हुए विव रिचडर्स ने सहवाग को लेकर अपनी राय दी।
रिचर्ड्स ने कहा कि वो वीरेंद्र सहवाग को आक्रामकता के मामले में अपने बराबर पाते हैं और उन्हें शाहिद अफरीदी, एडम गिलक्रिस्ट और क्रिस गेल से आगे मानते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट को उस वक्त पुनर्जीवित किया जब वह मर रहा था साथ ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल की धैर्य और शांति पसंद है।
आपको बता दें कि सहवाग ऐसे बल्लेबाज थे जो अपने बल्ले से विरोधी गेंदबाजों पर कहर बरपाते थे। सहवाग ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 8586 रन 82.23 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में 23 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए थे। वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं।