Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में झारखंड ने राजस्थान को 36 रन से हरा दिया तो वहीं बंगाल की टीम को हरियाणा के खिलाफ हार मिली। बंगाल ने हरियाणा को 24 रन से हरा दिया। झारखंड की टीम ने 7 में से 7 मैच जीते और अंकतालिका में ग्रुप डी में 28 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा तो वहीं हरियाणा की ये 7 में से 5वीं जीत रही और ये टीम 20 अंक के साथ ग्रुप सी में पहले स्थान पर रहा।
विराट सिंह ने खेली मैच जिताऊ पारी
झारखंड और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में झारखंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए और इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 179 के स्कोर पर सिमट गई। झारखंड के लिए ओपनर विराट सिंह ने 36 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों के साथ 36 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली तो वहीं कुमार कुशाग्र ने 37 गेंदों पर 55 रन बनाए जबकि रॉबिन मिंज ने 27 गेंदों पर 58 रन बनाए। राजस्थान के लिए करन लांबा ने सबसे ज्यादा बड़ी 52 रन की पारी खेली तो वहीं राजस्थान के खिलाफ झारखंड के लिए सुशांत मिश्रा और अनुकूल रॉय ने 3-3 विकेट झटके।
मोहम्मद शमी ने झटके 4 विकेट
बंगाल और हरियाणा के बीच खेले गए मैच में हरियाणा ने पहले बैटिंग की और फिर कप्तान अंकित कुमार के 46 रन और निशांत सिंधू के 48 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जबाव में बंगाल की टीम 20 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे हार मिली। बंगाल के लिए वृत्तिक चटर्जी ने सबसे बड़ी पारी खेली और 33 गेंदों पर 44 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने इस मैच में बेहतरीन बॉलिंग की और उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
