इस आईपील में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगुरु के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार (7 मई) को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। कोहली अब आईपीएल में दो बार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि यह शतक पहले से अधिक सुखद है क्योंकि इस बार हमने जीत दर्ज की। कोहली अब तक आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स बना चुके हैं। आइए जानते हैं उनके इन शानदार रिकॉर्ड्स के बारे में।
1. विराट ने इस सीजन सिर्फ 8 पारियों में ही 500 रनों का आंकड़ा छू लिया है। आईपीएल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे बनाया गया यह सबसे तेज 500 का स्कोर रहा है। इससे पहले साल 2009 में क्रिस गेल ने 9 पारियों में ये कमाल किया था।
2. आईपीएल में सेंचुरी लगाने वाले वह इकलौते कप्तान हैं। ये दोनों शतक उन्होंने इसी सीजन बनाए हैं।
3. बतौर कप्तान उन्होंने तीसरी बार सीजन में 500 रन बनाए हैं। उनसे पहले सचिन ये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किया था।
4. IPL-9 यानी इस सीजन उनकी 108* नाबाद रनों की पारी किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
5. कोहली ने इस सीडन 8 मैचों में 16 छक्के लगाए हैं। बैंगलोर की टीम में उनसे ज्यादा सिक्सर अब तक किसी ने नहीं मारे हैं। एबी डिविलियर्स के 14 छक्के हैं हालांकि सभी टीमों की बात करें तो हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 19 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं और कोहली नंबर दो पर हैं।
6. लेकिन, विराट कोहली से ज्यादा चौके इस सीजन किसी ने नहीं मारे। अभी तक उन्होंने 48 चौके लगा लिए हैं। उनके ठीक पीछे अजिंक्य रहाणे हैं जिन्होंने 45 चौके लगाए हैं।
Read Also: आईपीएल-9: जीत के बाद बोले विराट- आज का शतक पहले से अधिक सुखद
Read Also: 5 क्रिकेटर जिन्होंने अपनी रिश्तेदार या दोस्त की पत्नी से की शादी
Read Also: #MothersDay: जैक्लीन ने पोस्ट की फोटो तो आयुष्मान ने लिखा खत, विराट को मौनव्रत की सलाह
दिल्ली की लड़की ने क्रिस गेल को डेट के लिए किया प्रपोज तो बदले में मिला बड़ा ही दिलचस्प जवाब

