इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में फैंस को विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। वह विपक्षी टीमों पर कहर बनकर टूटेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का ऐसा ही मानना है। मैक्सवेल के मुताबिक, कप्तानी के बोझ के बिना विराट कोहली आजकल ‘तनावमुक्त’ नजर आते हैं। यह बात इंडियन प्रीमियर लीग में विरोधी टीमों के लिए खतरनाक संकेत हैं।
विराट कोहली आईपीएल में 207 मुकाबलों में 37.39 के औसत और 129.94 के स्ट्राइक रेट से 6283 रन बनाए हैं। आईपीएल 2021 के बाद कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम की कमान छोड़ दी थी। साउथ अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद कोहली ने टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी। इससे पहले उन्हें एकदिवसीय टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था।
ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि अब कोहली मैदान पर ही मुंहतोड़ जवाब देने वाले आक्रामक क्रिकेटर नहीं हैं जैसा कि वह होते थे। यह बात हैरानी भरी है। मैक्सवेल ने आरसीबी के पॉडकास्ट पर कहा, ‘उसे पता है कि वह कप्तान की जिम्मेदारी छोड़ चुका है जो मुझे लगता है कि संभवत: उसके लिए बड़ा बोझ था। शायद पिछले कुछ समय से उस पर इसका बोझ था और अब वह इससे मुक्त हो चुका है, यह शायद विरोधी टीम के लिए खतरनाक खबर है।’
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज मैक्सवेल खुश हैं कि कोहली ऐसे चरण में हैं जहां वह असल में लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘थोड़ा राहत महसूस करना उसके लिए शानदार होगा और वह असल में बिना किसी बाहरी दबाव के अपने करियर के अगले कुछ वर्षों का लुत्फ उठा पाएगा। मुझे लगता है कि इससे पहले उसके खिलाफ खेलते हुए वह बेहद आक्रामक प्रतिस्पर्धी था जो मैदान पर ही आपको जवाब देता था।’
मैक्सवेल ने कहा, ‘वह हमेशा खेल पर दबदबा बनाने की कोशिश करता था। विरोधी पर हावी होने की कोशिश करता था।’ मैक्सवेल ने कहा कि वह विराट कोहली के साथ क्रिकेट पर बातें करना पसंद करते हैं। मैक्सवेल इस बात से भी हैरान हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान उनके करीबी मित्र बन गए हैं।