नई दिल्ली। विराट कोहली पिछली 16 अंतरराष्ट्रीय पारियों में से नौ पारियों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाये लेकिन उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा इसे ‘चिंता का विषय’ नहीं मानते और उन्हें पूरा विश्वास है कि यह स्टार बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में बड़ी पारी खेलकर फार्म में वापसी करेगा।

इंग्लैंड दौरे में लचर प्रदर्शन के बाद कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ कल कोच्चि में खेले गये पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी केवल दो रन बनाकर आउट हो गये। उन्होंने पिछली 16 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 17 . 06 की औसत से केवल 256 रन बनाये हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है, लेकिन शर्मा को लगता है कि तकनीक के लिहाज से कोहली किसी तरह से गलत नहीं है।

उन्होंने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘विराट ने इंग्लैंड में आखिरी मैच (टी20 मैच) में बड़ी पारी खेलकर वापसी कर ली थी लेकिन दुर्भाग्य से कल वह आगे की गेंद को पीछे खेल गये। मैं मानता हूं कि उन्होंने गलत शाट खेला लेकिन यह चिंता का विषय नहीं है। तकनीक के हिसाब से उनकी बल्लेबाजी में कोई गड़बड़ी नहीं है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में भी वह खराब नहीं खेल रहे थे। अच्छा खेलते खेलते कोई एक अच्छी गेंद आ जाती थी जिस पर वह आउट हो जाते थे। मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेगा। कोटला उसका प्रिय मैदान है और उम्मीद है कि यहां वह फिर से बड़ी पारी खेलकर फार्म में वापसी करेगा।’’
कोहली ने कोटला में अब तक चार एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 131 रन बनाये हैं। इनमें इंग्लैंड के खिलाफ 17 अक्तूबर 2011 में खेली गयी नाबाद 112 रन की पारी भी शामिल है जिसमें उन्होंने अपने शाट्स का जानदार प्रदर्शन करके 16 चौके लगाये थे।

शर्मा ने हालांकि स्वीकार किया कि कोहली के खराब फार्म का दौर लंबा खिंच गया है लेकिन साथ ही उन्हें उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर के साथ कुछ समय बिताने का उन्हें जल्द ही फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सही है कि खराब दौर लंबा खिंच गया है लेकिन विराट ने इंग्लैंड से लौटने के बाद काफी मेहनत की है। वह पहले सचिन के पास गया और फिर उन्होंने हमारी अकादमी (वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी) में कड़ा अभ्यास किया। इसके बाद वह एनसीए गया। वह रनों के लिए भूखा है। ’