पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल 2023 का आगाज बहुत ही शानदार रहा है। अपने पहले ही मैच में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 49 गेंदों में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली के लिए पिछला आईपीएल सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था, क्योंकि पिछले सीजन में कोहली फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस बार का सीजन कोहली के लिए नई शुरुआत लेकर आया है। कोहली के पहले मैच में किए गए प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
कोहली को लेकर आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी
दरअसल, आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली ने इस बात के शुरुआती संकेत दे दिए हैं कि इस साल आईपीएल में वो ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल रहेंगे। आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल इतिहास के टॉप स्कोरर में से एक हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सिर्फ एक ही सीजन में ऑरेंज कैप हासिल हुई है और वो सीजन था 2016 का, जहां कोहली ने 4 शतक की बदौलत 973 रन बनाए थे। कोहली के लिए वो सीजन सबसे शानदार रहा था।
क्या कहा आकाश चोपड़ा ने ?
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली के लिए इस सीजन का आगाज बिल्कुल वैसा ही हुआ है जैसे 2016 में उन्होंने किया था, इसलिए उन्हें लगता है कि विराट इस सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में रहेंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि कोहली पिछले 6 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और वहां उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल एशिया कप से अपना फॉर्म हासिल किया था और उसके बाद से वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। एशिया कप 2022 के बाद कोहली ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है।
आकाश चोपड़ा की तरह पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली की तारीफ की है। रवि शास्त्री का कहना है कि कोहली इस सीजन में लंबी पारी खेलते हुए दिख सकते हैं और वो इस साल आईपीएल के टॉप स्कोरर भी रह सकते हैं। आपको बता दें कि आरसीबी का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है।