Virat Kohli vs Rohit Sharma: भारतीय टीम रविवार (9 मार्च) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी तो निगाहें कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होंगी। भारतीय टीम और फैंस चाहेंगे कि बड़े मैच में दोनों दिग्गज खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें। दोनों खिलाड़ी 9वीं बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगे। इन मुकाबलों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विराट कोहली ने 410 रन बनाए हैं, लेकिन वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने टी20 में जरूर अच्छी पारी खेली हैं।

रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने 2007 से 2024 के बीच 8 मैच की 10 पारियों में 27.33 के औसत से 246 रन बनाए हैं। इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। 47 उनका सर्वोच्च स्कोर है। यह पारी उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। इस मैच मे उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। भारतीय टीम के लिए बड़े स्कोर क नींव रखी थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच का पासा पलट गया था।

रनगेंद46स्ट्राइक रेटपोजिशनकैसे हुए आउटपारीमैचमैदानदिन
30*1621187.56नॉट आउट1टी20 बनाम पाकिस्तान</td>जोहानसबर्ग24 सितम्बर 2007
9141064.281बोल्ड1वनडे बनाम इंग्लैंडबर्मिंघम23 जून 2013
292630111.531कैच1टी20 बनाम श्रीलंकामीरपुर6 अप्रैल 2014
030001एलबीडब्ल्यू2वनडे बनाम पाकिस्तानओवल18 जून 2017
346860501कैच1वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल बनाम न्यूजीलैंडसाउथेम्प्टन18 जून 2021
30812037.031एलबीडब्ल्यू3वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल बनाम न्यूजीलैंडसाउथेम्प्टन18 जून 2021
15262057.691एलबीडब्ल्यू2वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल बनाम ऑस्ट्रेलियाओवल7 जून 2023
43607171.661एलबीडब्ल्यू4वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप बनाम ऑस्ट्रेलियाओवल7 जून 2023
473143151.611कैच1वनडे बनाम ऑस्ट्रेलियाअहमदाबाद19 नवंबर 2023
95201801कैच1टी20 बनाम साउथ अफ्रीकाब्रिजटाउन29 जून 2024

विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने 8 मैच की 10 पारियों में 41 के औसत से 410 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 3 अर्धशतक लगाए। टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में उन्होंने 76 रन बनाए थे। इस पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड क फाइनल में 77 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 54 रन बनाए थे।

रनगेंद46स्ट्राइक रेटपोजिशनकैसे हुए आउटपारीदिनस्टेडियमदिन
35494071.424कैैच2वनडे बनाम श्रीलंकावानखेड़े2 अप्रैल
433441126.473कैच1वनडे बनाम इंग्लैंडबर्मिंघम23 जून 2013
775854132.753रन आउट1टी20 बनाम श्रीलंकामीरपुर6 अप्रैल 2014
590055.553कैच2वनडे बनाम पाकिस्तानओवल18 जून 2017
441321033.334एलबीडब्ल्यू1टेस्ट बनाम न्यूजीलैंडसाउथेम्प्टन18 जून 2021
13290044.824कैच3टेस्ट बनाम न्यूजीलैंडसाउथेम्प्टन18 जून 2021
14312045.164कैच2टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलियाओवल7 जून 2023
49787062.824कैच4टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलियाओवल7 जून 2023
54634085.713बोल्ड1वनडे बनाम ऑस्ट्रेलियाअहमदाबाद19 नवंबर 2023
765962128.812कैच1टी20आई बनाम साउथ अफ्रीकाब्रिजटाउन29 जून 2024