Virat kohli Sourav Ganguly Rift: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उनके गुस्से के लिए जाना जाता है। चाहे वो मैदान पर हो या फिर मैदान के बाहर, कोहली हर बात को बड़ा बेखौफ अंदाज में कहते हैं। उन्हें कोई पसंद हो या नापसंद वो खुलकर इसका इजहार करते हैं फिर चाहे वो कोई दिग्गज खिलाड़ी ही क्यों न हो।
कोहली और सौरव गांगुली के बीच बीते कुछ समय से चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के मैच में ये दूरियां साफ नजर आई। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर कोहली ने ऐसा कदम उठाया जिससे ये और साफ हो गया कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
गांगुली ने कोहल से नहीं मिलाया था हाथ
आरसीबी ने अपने घर पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। सौरव गांगुली दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। मैच के दौरान कोहली सौरव गांगुली को घूरते हुए नजर आए थे। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जहां मैच खत्म होने के बाद सौरव गांगुली ने आरसीबी की टीम से मिले लेकिन कोहली से हाथ नहीं मिलाया। यहीं से दोनों की नाराजगी और खुलकर फैंस के सामने आ गई।
कोहली ने सौरव गांगुली को किया अनफॉलो
कोहली ने अब एक कदम आगे बढ़ाकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया जिससे साफ हो गया कि उन्हें सौरव गांगुली का हाथ न मिलाना बिलकुल रास नहीं आया। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने दादा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। कोहली मैच से पहले तक गांगुली को फॉलो कर रहे थे लेकिन उस घटना के बाद कोहली ने ये कदम उठाया है। हालांकि सौरव गांगुली अभी भी कोहली को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं।
कप्तानी के कारण शुरू हुआ विवाद
कोहली और सौरव गांगुली के बीच इस अनबन की शुरुआत साल 2021 में हुई। सौरव गांगुली उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष थे और विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान। ऐसी खबरें आईं कि कोहली पर टी20 की कप्तानी छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया। जब कोहली ने कप्तानी छोड़ी तो उनसे वनडे की कप्तानी भी ले ली गई। नाराज कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी।