खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली की काफी आलोचना हो रही है। पिछले तीन साल से वह शतक नहीं लगा पाए हैं। फिलहाल वह उस टीम का हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। दौरे पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम को आखिरी वनडे मैच रविवार को खेलना है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया है और फॉर्म पर सवाल उठा रहे लोगों को जवाब दिया है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी शुक्रिया कहा है।
विराट कोहली ने शनिवार को ट्विटर पर आलोचकों को एक तस्वीर शेयर करके अनोखे तरीके से जवाब दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि वह पंख वाली फोटो के सामने बैठे हैं। इसको उन्होंने ‘perspective’ कैप्शन दिया। इसका मतलब है ‘दृष्टिकोण’। यानी आप किसी चीज को कैसे देखते हैं। इस तस्वीर पर ऊपर वाले हिस्से में लिखा है कि अगर मैं गिर गया तो क्या होगा। नीचे लिखा है अगर तुम उड़ने लगोगे तो क्या होगा।
विराट इस पोस्ट की मदद से कहना चाह रहे हैं कि कुछ भी हो जाए वो खेलते रहेंगे। वो फेल होते हैं या रन बनाते हैं मेहनत जारी रखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के पूर्व कप्तान के फेल होने पर बाबर आजम ने ट्वीट करके उनका ढांढ़स बढ़ाया था। अब विराट ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है। बाबर ने ट्वीट करके कहा, ” यह वक्त भी गुजर जाएगा। हौसला रखें।”
विराट ने बाबर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, “शुक्रिया। चमकते और बढ़ते रहो। आपको सफलता मिले।” इससे पहले शनिवार को बाबर के पोस्ट की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सराहना की थी। उन्होंने बाबर के गेश्चर को ‘अविश्वसनीय’ कहा था। साथ में कहा था कि कोहली को ट्वीट का जवाब देना चाहिए था।
समा टीवी पर अफरीदी ने कहा, ” क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल, यह देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाता है। राजनेताओं की तुलना में एथलीट इसमें बेहतर काम कर सकते हैं और उनमें से कई ऐसा ही कर रहे हैं। बाबर ने एक अविश्वसनीय संदेश दिया है। मुझे नहीं पता कि दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है या नहीं। मुझे लगता है कि विराट को अब तक जवाब दे देना चाहिए था। बाबर के ट्वीट का जबाव मिले तो बहुत बड़ी बात होगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने जा रहा है। “