भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर हलचल मच गई है। खबर है कि टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के बहुप्रतीक्षित पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का चौंकाने वाला फैसला किया है। इस खबर ने न केवल प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों को भी चिंता में डाल दिया है। बीसीसीआई ने कोहली से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, क्योंकि यह सीरीज अगले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेगी।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली के इस फैसले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि हालांकि कोहली का युवाओं को मौका देने का इरादा नेक है, लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले इसकी टाइमिंग गलत है। सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा, “विराट कोहली का संन्यास लेने का फैसला क्रिकेट जगत में तहलका मचा रहा है। उनका इरादा सही है, उनका मकसद नेक है कि ‘पुरानी व्यवस्था को बदलकर नई पीढ़ी को मौका देना चाहिए।’ लेकिन समय और अवसर उचित नहीं है, क्योंकि भारत का गौरव और प्रतिष्ठा दांव पर है।”

सिद्धू ने आगे कहा, “हम एक ऐसे दौरे पर जा रहे हैं, जो अन्य टेस्ट खेलने वाले देशों के लिए भी सबसे कठिन चुनौती है। मैं क्यों कहता हूं कि कोहली इंग्लैंड में हमारे ‘चमकते हुए योद्धा’ हो सकते हैं? क्योंकि उनके पास अनुभव है, खासकर रोहित शर्मा के संन्यास के बाद। आप इंग्लैंड में एक अनुभवहीन टीम नहीं भेज सकते।”

रोहित के संन्यास के बाद कोहली की अहमियत और बढ़ी

इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की घोषणा ने पहले ही भारतीय टेस्ट टीम को एक बड़े बदलाव के दौर में ला खड़ा किया है। ऐसे में कोहली का संन्यास का फैसला टीम के लिए बल्लेबाजी अनुभव और नेतृत्व के लिहाज से बड़ा झटका साबित हो सकता है। कोहली, जो लंबे समय से भारत की टेस्ट बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं, का अनुभव इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लारा और रायुडू ने भी की भावुक अपील

सिद्धू के अलावा, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और कोहली के पूर्व साथी अंबाती रायुडू ने भी सोशल मीडिया पर कोहली से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा न कहने की गुहार लगाई है। लारा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है!! उन्हें मनाया जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे।”
वहीं, रायुडू ने भावुक अंदाज में लिखा, “विराट कोहली, कृपया संन्यास न लें। भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। आपके पास अभी बहुत कुछ बाकी है। टेस्ट क्रिकेट आपके बिना वैसा नहीं होगा, जब आप टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरते हैं। कृपया पुनर्विचार करें।”

कोहली का टेस्ट करियर: एक शानदार सफर

36 वर्षीय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 8,848 रन बनाए हैं। उनका औसत 49.15 का रहा है और उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं। इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड विशेष रूप से प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने 2018 के दौरे पर 593 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक जीत हासिल कीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत शामिल हैं।

बीसीसीआई की कोशिश जारी

कोहली के संभावित संन्यास की खबर ने प्रशंसकों को बेचैन कर दिया है। सोशल मीडिया पर #DontRetireVirat ट्रेंड कर रहा है, जिसमें प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ी से टेस्ट क्रिकेट में बने रहने की अपील कर रहे हैं। दूसरी ओर बीसीसीआई के अधिकारी कोहली के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और कम से कम इंग्लैंड सीरीज तक टेस्ट क्रिकेट में बने रहें।