विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के अपने फैसले के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया। विराट कोहली ने लगभग दो महीने बाद 8 जुलाई 2025 को पहली बार इस मुद्दे पर बात की। विराट कोहली ने दाढ़ी के रंग का हवाला देते हुए संकेत दिया कि अब समय आ गया है कि वह खेल के लाल गेंद वाले प्रारूप से नाता तोड़ लें।
युवी के कार्यक्रम में इकट्टा हुए दिग्गज क्रिकेटर्स
युवराज सिंह ने अपने YouWeCan फाउंडेशन के लिए धन जुटाने हेतु लंदन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेट हस्तियां एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुईं। गौतम गंभीर के नेतृत्व में सहयोगी स्टाफ सहित पूरी भारतीय क्रिकेट टीम मौजूद थी। कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा जैसे सितारे भी शामिल थे।
शहर के बीचों-बीच स्थित आलीशान होटल से निकलने से पहले टीम इंडिया लगभग एक घंटे तक रुकी और कुछ मजेदार एक्टिविटीज में हिस्सा लिया। जब सभी लोग डिनर के लिए तैयार हो चुके थे और अन्य एक्टिविटीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी विशाल स्क्रीन पर एक जाना-पहचाना चेहरा दिखाई दिया, जिसमें पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने दोस्त केविन पीटरसन के साथ खाना खाते हुए बातें करते नजर आए।
इसके बाद गौरव कपूर ने एक चैट सेशन का आयोजन किया, जिसमें भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री, क्रिकेटर युवराज सिंह, केविन पीटरसन, क्रिस गेल और डैरेन गॉफ शामिल हुए। शुरू में विराट कोहली मंच पर नहीं थे, लेकिन गौरव कपूर के आग्रह पर वह मंच पर आए और बाकी लोगों के साथ शामिल हो गए।
मैंने 2 दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है: कोहली
बाद में क्रिस गेल के साथ एक खास मुलाकात में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर तब अनोखी प्रतिक्रिया दी जब गौरव ने कहा कि मैदान पर उन्हें सभी मिस करते हैं। विराट कोहली ने कहा, ‘मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है। जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी को रंगते हैं तो आपको पता चल जाता है कि यही सही समय है।’
विराट कोहली के साथ उनके पूर्व कोच शास्त्री भी थे और दोनों ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बिताए समय के दौरान मिले सहयोग के लिए एक-दूसरे की प्रशंसा की। विराट कोहली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से बात की और बताया कि कैसे इसने उन्हें एक टेस्ट क्रिकेटर बनने और देश के लिए जो कुछ भी हासिल किया, उसमें मदद की।
रवि शास्त्री के बिना इतना शानदार नहीं होता करियर: कोहली
विराट कोहली ने कहा, ‘सच कहूं तो अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता… तो टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ वह मुमकिन नहीं होता। हमारे बीच जो स्पष्टता थी, वह मिलना बहुत मुश्किल है। क्रिकेटर्स के करियर में आगे बढ़ने के लिए यही सब कुछ है। अगर उन्होंने भी मेरा उतना साथ नहीं दिया होता जितना उन्होंने दिया… उन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां उन्होंने आगे बढ़कर ‘गोलियां’ खाईं, …तो चीजें अलग होतीं और मेरे क्रिकेट के सफर में एक अहम हिस्सा होने के लिए मेरे मन में उनके लिए हमेशा सम्मान और आदर रहा है।’
विराट कोहली ने 12 मई 2025 को की थी टेस्ट से संन्यास की घोषणा
12 मई को इंस्टाग्राम पर जारी एक संदेश में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। एक ऐसा प्रारूप जिसका उन्होंने अपने पूरे करियर में समर्थन किया। उन्होंने कहा था, ‘इस प्रारूप से संन्यास लेना आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सब कुछ लगा दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं दिल से कृतज्ञता के साथ विदा ले रहा हूं- इस खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ने का अहसास दिलाया। मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराते हुए याद करूंगा।’