विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे नायक रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी, जुनून और जुझारू रवैये से विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई। 12 मई 2025 को जब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, तो यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं थी।

एक आक्रामक बल्लेबाज से लेकर एक परिपक्व और संयमित खिलाड़ी तक का उनका सफर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे रोमांचक कहानियों में से एक है।

कोहली का मैदान पर आक्रामक रवैया, खासकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ उनकी तीखी प्रतिक्रियाओं ने उन्हें एक ऐसा खिलाड़ी बनाया, जो न केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपने जुनून और भावनाओं के लिए भी जाना जाता है। आइए, उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के पांच सबसे चर्चित विवादों पर एक नजर डालते हैं, जो उनके जुझारू स्वभाव को दर्शाते हैं।

जेम्स एंडरसन के साथ तकरार (इंग्लैंड दौरा, 2014)

2014 में इंग्लैंड दौरे पर कोहली का बल्ला खामोश रहा। इस दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कोहली को लगातार उकसाया। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक और भावनात्मक टकराव आम थे। हालांकि कोहली इस दौरे पर रन बनाने में नाकाम रहे, लेकिन उनकी जुझारू भावना और मैदान पर डटकर मुकाबला करने की क्षमता ने सभी का ध्यान खींचा।

एंडरसन के साथ फिर भिड़ंत (भारत, 2016)

2016 में भारत में हुई टेस्ट सीरीज में कोहली अपने चरम पर थे। मुंबई टेस्ट में शानदार शतक जड़ने के बाद उन्होंने एंडरसन के साथ फिर से तीखी बहस की। इस बार कोहली ने न केवल बल्ले से जवाब दिया, बल्कि अपनी आक्रामक बॉडी लैंग्वेज और शब्दों से भी एंडरसन को करारा जवाब दिया। यह कोहली के आत्मविश्वास और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता का शानदार उदाहरण था।

स्टीव स्मिथ और “ब्रेन फेड” विवाद (बेंगलुरु टेस्ट, 2017)

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान बेंगलुरु टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूम से सलाह मांगी, जो नियमों के खिलाफ था। कोहली ने इस घटना को “धोखा” करार दिया और सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर की। दोनों के बीच यह विवाद सीरीज के दौरान सुर्खियों में रहा और आधुनिक क्रिकेट की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता बन गया। कोहली का इस मामले में खुलकर बोलना उनके निडर स्वभाव को दर्शाता है।

टिम पेन के साथ तीखी नोकझोंक (ऑस्ट्रेलिया, 2018)

2018 की भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच कई बार तीखी बहस हुई। पर्थ टेस्ट में स्टंप माइक का एक दृश्य विशेष रूप से चर्चा में रहा, जब पेन ने कोहली को उकसाते हुए कहा, “तुम्हें अपनी टीम के लोग भी पसंद नहीं करते।” कोहली ने इस पर तीखी नजरों और जवाब के साथ अपनी नाराजगी जाहिर की। अंपायरों को बीच में आकर स्थिति को शांत करना पड़ा। यह घटना कोहली के जुनूनी और भावुक स्वभाव का प्रतीक है।

बेन स्टोक्स के साथ विवाद (भारत-इंग्लैंड, 2021)

2021 में चेन्नई टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच तीखी बहस हुई। स्टोक्स द्वारा सिराज को अपशब्द कहने के बाद कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी का समर्थन किया और स्टोक्स के साथ तीखी बहस में उलझ गए। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों ने इस मामले को सुलझा लिया, लेकिन यह घटना कोहली के अपने साथियों के प्रति वफादारी और मैदान पर उनकी भावनात्मक भागीदारी को दर्शाती है।

कोहली न केवल अपने रन बनाने के अंदाज से फेमस हैं बल्कि वह सामने वाले को उसी की भाषा में जवाब देकर उसके मुंह को बंद करने को लेकर भी जाने जाते रहे हैं। चाहे सामने कोई भी टीम हो विराट को छेड़ना मतलब मुसीबत मोल लेना। विराट का अग्रेसन सिर्फ व्यवहार या स्लेज करने तक सीमित नहीं था बल्कि अपने बल्ले से भी शानदार जवाब देने में पीछे नहीं हटते हैं।