#viratkohli विराट कोहली की युवा टीम इंडिया को श्रीलंका में 22 साल के लंबे अंतराल के बाद मिली 2-1 की ऐतिहासिक सीरीज जीत से तीन रैंकिंग अंक मिले और अब उसके 100 अंक हो गए हैं।
भारत ने 2011 के बाद विदेशी जमीन पर अपनी पहली सीरीज जीत हासिल की है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 97 अंकों के साथ की थी और 2-1 की जीत से उसे तीन अंक मिले जिससे वह 100 अंकों पर पहुंच गया है।
भारत का रैंकिंग में पांचवां स्थान बरकरार है और उसने चौथे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान (101) तथा तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड (102) से अपना फासला कम कर लिया है।
टीम इंडिया से पीछे न्यूजीलैंड 99 अंकों के साथ छठे स्थान पर है जबकि श्रीलंका सातवें स्थान पर बना हुआ है लेकिन वह तीन अंक गिरकर 89 अंकों पर पहुंच गया है।