वेलिंग्टन के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया। इस मुकाबले में एक बार फिर सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। टीम इंडिया ने इसमें जीत हासिल कर 4-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धमाल मचाया और धारदार गेंदबाजी की लेकिन कप्तान कोहली की फील्डिंग का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने जिस अंदाज में मुनरो को रन आउट किया वह चर्चा का विषय बना है। फैंस उसे खासा पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मनीष पांडे के अर्धशतक की बदौलत 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुनरो और गप्टिल ने पारी का आगाज किया। गप्टिल के आउट होने के बाद टीम सीफर्ट और मुनरो शानदार अंदाज में दिख रहे थे।

 

दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हो गई थी। कीवी टीम का स्कोर उस वक्त 11.3 ओवर में 96 रन था। उस वक्त भारत को विकेट की दरकार थी। ऐसे में दूबे के ओवर में मुनरो ने एक शॉट खेला और दूसरा रन लेने की कोशिश की। शार्दुल ने थ्रो फेंकी, जिसे बीच में विराट कोहली ने लपका और सीधे विकेट पर हिट कर मुनरो को रन आउट कर दिया।

इसके बाद मैच पूरी तरह से भारत के पाले में आ गया। न्यूजीलैंड की टीम ने टाई के साथ इस मुकाबले को खत्म किया। सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 13 रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने भारत की तरफ से खेला और टीम को जीत दिला दी। बता दें कि न्यूजीलैंड की यह सुपर ओवर में छठी हार है जबकि एक बार उसे जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।