Happy Birthday Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 24, 350 रन, 71 शतक, 128 अर्धशतक यह बताने के लिए काफी है कि उनका क्रिकेट करियर कितना शानदार रहा है। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 5 नवंबर 1988 को जन्में इस खिलाड़ी का संघर्ष भी काफी बड़ा रहा है।

तीन साल तक शतक का सूखा हो या पिता की मौत के बाद भी मैदान पर उतरना, रन मशीन ने अपने खेल के मैदान के साथ-साथ जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस दौरान उनको अपनी मां सरोज से काफी सपोर्ट मिला। यही कारण है कि वह उन्हें अपना सबसे बड़ा मोटिवेटर मानते हैं। उनसे से ही उन्हें कभी न हार मानने की प्रेरणा मिली।

पिता की मौत के बाद भी खेले क्रिकेट

बात 19 दिसंबर 2006 की है। विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का 54 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस दौरान कोहली कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे। वह 40 रन बनाकर बल्लेबाजी क्रीज पर थे। इस मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने ऐसा काम किया कि हर कोई हैरान रह गया। पिता की मौत के बावजूद वह मैदान पर उतरे और 90 रन की पारी खेलकर दिल्ली की टीम को फॉलोऑन से बचाया। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से भी नवाजा गया।

71वें शतक का लंबा इंतजार

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 4 मैचों में 3 अर्धशतक जड़े हैं। एशिया कप 2022 से पहले वह रन के लिए जूझ रहे थे। साल 2019 में 70 शतक लगा चुके कोहली को 71 वें शतक के लिए लगभग तीन साल तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उनकी कप्तानी गई। भारत टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया। पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा। ब्रेक लेने के लिए काफी आलोचना हुई। टीम से बाहर करने तक की बात हुई, लेकिन उन्होंने ऐसी वापसी की कि सबकी बोलती बंद हो गई।