भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भी कप्तानी अगले सीजन से छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने टीम के कप्तान का पद जरूर छोड़ा लेकिन वह आज भी इस टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। 2016 में उनकी कप्तानी में आरसीबी फाइनल खेली थी लेकिन दुर्भाग्यवश सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर वह खिताब से चूक गए थे।
विराट कोहली ने आरसीबी पोडकास्ट को बताया कि, आईपीएल 2016 का वह फाइनल मुकाबला आज भी उन्हें दुख पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि,’उस सीजन में हमने शानदार खेल दिखाया था। फाइनल में भी हमारा स्कोर 9 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 100 रन था। केएल (केएल राहुल) को भी यह दुख पहुंचाता है। जब भी हम हाईलाइट्स देखते हैं तो वह स्क्रीनशॉट ले लेते हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि,’वह एक ऐसा मैच था जिसे याद करके आज भी मुझे चोट पहुंचती है। मुझे बहुत दुख होता है। हम लक्ष्य के बेहद करीब थे। मैं उस जीत को किसी टीम का लक नहीं कहूंगा। विरोधी टीम ने अच्छा खेला था। वह सीजन अविश्वसनीय था। उस सीजन में चार खिलाड़ी (कोहली, डिविलियर्स, गेल, राहुल) अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे थे। उसी के बाद केएल का करियर ग्राफ भी बदल गया था।’
साल 2016 के उस शानदार आईपीएल सीजन की बात करें तो विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला था। विराट ने 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। वहीं डिविलियर्स ने 687 रन उस सीजन में बटोरे थे।
फाइनल मुकाबले में आरसीबी अच्छा खेल रही थी। जीत के लिए विराट की टीम को 209 रनों का लक्ष्य मिला था। क्रिस गेल का बल्ला बोल रहा था और स्कोर था बिना किसी विकेट के 114 रन। लेकिन अचानक ही मैच का पासा पलट गया और यह मुकाबला आरसीबी 8 रनों से हार गई थी। गेल (76) और विराट कोहली (54) के बाद कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया था।
कई बार ऑक्शन में आने के लिए किया गया अप्रोच
विराट कोहली ने यह भी बताया कि,’मुझे कई बार ऑक्शन में आने के लिए अप्रोच किया गया और मैंने भी इस बारे में सोचा। लेकिन दिन के अंत में मेरा मानना यह था कि अगर आप अच्छे इंसान हो तो सभी आपके साथ होंगे और बुरे हो तो हर कोई दूर चला जाएगा। आरसीबी के साथ मेरी इमानदारी मेरी जिंदगी की तरह है। इस फ्रेंचाइजी ने मुझे बहुत कुछ दिया है अपने करियर के शुरुआती तीन सालों में। कई ऐसी टीमें थीं जिन्होंने मुझे सपोर्ट नहीं किया और ना मुझमें विश्वास किया।’
आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 140 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 66 में उसे जीत मिली है और 70 में हार। आईपीएल 2021 में भी टीम प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन केकेआर से हारकर उसे बाहर होना पड़ा था। विराट से पहले 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी और 2011 में डैनियल विटोरी की कप्तानी में भी यह टीम फाइनल खेली थी लेकिन आज तक खिताब अपने नाम नहीं कर सकी।