इसी साल जून में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय रन मशीन विराट कोहली के खेलने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मंगलवार को जब ये खबरें आईं कि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट कोहली को विश्व कप टीम से ड्रॉप करने पर विचार कर रहे हैं तो क्रिकेट प्रशंसकों को यह बात हजम नहीं हुई। चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट कोहली को विश्व कप टीम से बाहर रखने की भले ही कोई वजह बताएं, लेकिन हकीकत ये है कि यह खिलाड़ी इस मेगा इवेंट का खरा सोना है।

2022 टी20 विश्व कप के पहले मैच में खेली थी मैच जिताऊ पारी

टी20 विश्व कप में विराट कोहली के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उनके जैसा प्लेयर इस टूर्नामेंट में कभी भी फीका नहीं रह सकता। पिछले टी20 विश्व कप से पहले भी विराट को टीम में रखने पर कई बातें हो रही थीं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने जो मैच जिताऊ पारी खेली थी उसने सभी के मुंह बंद कर दिए थे। विराट ने इस मेगा इवेंट में कई बार यह साबित किया है कि वह इस फटाफट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

T20 World Cup 2024 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली? केएल राहुल को लेकर भी सस्पेंस: रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप में विराट के बेहतरीन आंकड़े

सबसे ज्यादा अर्धशतक विराट के नाम

इस मेगा इवेंट में विराट कोहली के नाम सबसे अधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने टी20 विश्व कप में कुल 14 अर्धशतक लगाए हैं। उनके बाद क्रिस गेल हैं जिन्होंने 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन भी विराट कोहली के नाम हैं। कोहली ने 27 मैचों में 81.5 की औसत से 1141 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 1016 रन बनाए हैं।

बेस्ट स्ट्राइक रेट और बेस्ट औसत विराट के नाम

टी20 विश्व कप में विराट कोहली बेस्ट स्ट्राइक रेट और बेस्ट औसत वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। इस मेगा इवेंट में कोहली का औसत 81.5 का और स्ट्राइक रेट 131.30 का है।

IPL 2024: हार्दिक पंड्या का मलिंगा से ‘भरत मिलाप’, अर्जुन की खतरनाक यॉर्कर से बैट्समैन चारों खाने चित

नॉकआउट मैचों में भी है विराट का दबदबा

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बैं। इसके अलावा नॉकआउट में कोहली ने ही सबसे अधिक फिफ्टी भी लगाई है। नॉकआउट मैचों में बेस्ट औसत भी विराट कोहली का है। इसके अलावा विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है जो सबसे अधिक है। कोहली ने 2014 और 2016 में यह खिताब जीता था।