वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल 171 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं भारत की पहली पारी में बढ़त 200 के पार जा चुकी है। खबर लिखे जाने तक क्रीज पर विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली ने अपनी 29वीं टेस्ट हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है, लेकिन इस अर्द्धशतक से पहले कोहली को एक बड़ा जीवनदान मिला था।

विंडीज के कप्तान ने छोड़ा कोहली का कैच

दरअसल, 119वें ओवर में जोमेल वारिकन की गेंद पर विराट कोहली ने शॉर्ट कवर में हवाई शॉट खेला। वहां वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट तैनात थे, लेकिन ब्रेथवेट ने कैच पकड़ने की बजाए ड्रॉप कर दिया। कोहली उस वक्त 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। क्रेग ब्रेथवेट ने अपने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच को लपकने का प्रयास किया था, लेकिन वह विफल रहे।

तीसरे दिन के पहले सेशन में लगे दो झटके

बात करें मैच की तो डोमिनिका टेस्ट में भारत की स्थिति काफी मजबूत है। भारत ने पहली पारी में 200 से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने दो अहम विकेट गंवा दिए हैं। लंच से पहले यशस्वी और रहाणे आउट हो गए हैं।

भारत को रोहित शर्मा (103), शुभमन गिल (6), यशस्वी जायसवाल (171) और अजिंक्य रहाणे (3) के रूप में तीन झटके लग चुके हैं। वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 पर ऑल आउट हो गई थी।