बीसीसीआई ने इस साल सीनियर टीम के खिलाड़ियों के लिए कई अहम नियम तैयार किए। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा थी घरेलू क्रिकेट को लेकर। बीसीसीआई ने साफ किया था सीनियर टीम से बाहर होने पर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को इस नियम में छूट दी गई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी वजह बताई और साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को क्या सलाह दी है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दलीप ट्रॉफी में न खेलने का फैसला किया था। इसके बाद सवाल उठने लगे की रोहित और कोहली को छूट क्यों दी गई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में कहा, ‘विराट और रोहित को छोड़कर बाकी सभी खेल रहे हैं। आपको यह देखना चाहिए कि इशान किशन और श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हम रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। इंजरी का खतरा रहता है। आप ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को देखिए, उनके सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं। हमें खिलाड़ियों को इज्जत देनी चाहिए।’

नीरज चोपड़ा को मिला ऑफर

जय शाह ने यहां यह भी बताया कि हाल ही में ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को ऑफर दिया है। बीसीसीआई सचिव ने कहा कि नेशनल क्रिकेट अकेडमी में तीन ग्राउंड, 100 पिच और 45 इंडोर टर्फ बनाए गए हैं। यह अकेडमी सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि भारत के बाकी खिलाड़ियों के लिए भी है। जय शाह ने नीरज चोपड़ा को यह ऑफर भी दिया।

एनसीए के बारे में जय शाह ने कहा, ‘हमारे पास जो है हम उसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। हमें यह जमीन 2008 में मिली लेकिन मुझसे पहले किसी ने उसका इस्तेमाल नहीं किया। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह करने का मौका मिला। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि हमें चिन्नास्वामी स्टेडियम से एनसीए चलाना पड़ा। हम फाइनेंस में नंबर वन हैं, मार्केटिंग में नंबर हैं और क्रिकेट में भी नंबर वन हैं और अब क्रिकेट में भी नंबर वन हैं।’