टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज के चौथे टी20 में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस मैच में जब इंग्लैंड की पारी के डेथ ओवर्स (आखिरी 4 ओवर) चल रहे थे, तभी विराट कोहली रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप मैदान से बाहर चले गए। ऐसे मुश्किल समय में विराट के टीम का साथ छोड़ मैदान से बाहर जाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया। हालांकि, यूजर्स ने उन्हें करारा जवाब दिया। लोगों ने कहा कि फूट डालो और राज करो वाली अंग्रेजों की यह चाल अब नहीं चलेगी।
अंग्रेज दिग्गज माइकल वॉन ने मैच के बाद ट्वीट कर विराट कोहली पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, ‘विराट की ओर से बहुत बढ़िया कप्तानी…!! भारत और इंग्लैंड के मैच में रोहित शर्मा को कप्तानी की मंजूरी देना और साफतौर से उनकी रणनीति काम कर गई।’ वॉन ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा, ‘सिर्फ सोच रहा हूं, सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस, हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा की कप्तानी मुंबई इंडियंस के कप्तान। सिर्फ कह रहा हूं।’ उन्होंने अपने ट्वीट को INDvENG को टैग भी किया।
हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। @amrinde75550299 ने लिखा, ‘फूट डालो और राज करो अब काम नहीं करेगा… यही वजह है कि खून में बह रहा कभी नहीं बदलता है…. मूल प्रवृत्ति उसी की याद दिलाती है। करीब 100 साल के बाद भी…. बेचारे।’ @MrSinha_ ने लिखा, ‘अंग्रेज अपनी पुरानी चाल डिवाइड एंड रूल की चलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह अब काम नहीं करेगी।’ ऐसे ही और भी कई लोगों ने कमेंट किए और मीम्स शेयर किए।
Great captaincy from Virat … !! Allowing @ImRo45 to get involved & clearly his tactics work … #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 18, 2021
Just a thought … @surya_14kumar Mumbai Indian … @hardikpandya7 Mumbai Indian … @ImRo45 captaincy Mumbai Indian !!!! @mipaltan #JustSaying #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 18, 2021
इंग्लैंड को 24 गेंद में बनाने थे 46 रन
बता दें कि विराट कोहली जब टीम की कमान रोहित शर्मा को देकर मैदान से बाहर गए थे, उस समय इंग्लैंड को जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन बनाने थे। उसके सिर्फ 4 विकेट गिरे थे और बेन स्टोक्स और कप्तान इयोन मॉर्गन क्रीज पर थे। मॉर्गन और स्टोक्स के रहते इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य कतई मुश्किल नहीं था। हालांकि, रोहित शर्मा ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने 17वां ओवर फेंकने के लिए शार्दुल ठाकुर को गेंद सौंपी।
रोहित ने शार्दुल का बढ़ाया मनोबल
शार्दुल ने पहली ही गेंद पर स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। अगली ही गेंद पर उन्होंने मॉर्गन को भी वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच करा दिया। 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने सैम करन को पवेलियन की राह दिखा दी। यही नहीं आखिरी ओवर में जब मैच में अचानक इंग्लैंड का पलड़ा भारी होता दिखा तब रोहित शर्मा शार्दुल को कुछ समझाते दिखे।
शार्दुल ने अगली गेंद विकेट से थोड़ा बाहर की। आर्चर ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन उनका बल्ले का निचला हिस्सा टूट गया और वह एक रन ही ले पाए। स्ट्राइक जॉर्डन के पास आ गई। पांचवीं गेंद पर जॉर्डन ने छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन वह बाउंड्री लाइन के पास हार्दिक पंड्या के हाथों लपके गए। आखिरी गेंद खेलने आदिल रशीद आए। वह एक भी रन नहीं ले पाए और भारत ने मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी भी हासिल की।