प्रत्यूष राज। बीसीसीआई इन दिनों भारतीय टीम के खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दे रहा है। बोर्ड साफ तौर पर कह चुका है कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। तभी उनकी वापसी होगी। यही वजह है कि दलीप ट्रॉफी में कई बड़े नाम नजर आए।
जल्द शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी कई नामों के देखे जाने की उम्मीद है। इसके लिए टीमों का ऐलान शुरू हो गया है। दिल्ली ने संभावित खिलाड़ियों की जो लिस्ट जारी की है उसमें भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल है।
रणजी ट्रॉफी टीम में कोहली का नाम
11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। दिल्ली ने 84 सदस्यों की संभावित टीम का ऐलान किया है। इस टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। कोहली ने पिछला रणजी मैच 2012 में खेला था वहीं पंत पिछली बार 2019 में रणजी मैच खेला था।
पंत और कोहली के खेलने की उम्मीद नहीं
दिल्ली के चीफ सेलेक्टर गुरशरण सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘यह हमेशा अपनाया जाने वाला तरीका है। विराट दिल्ली के रजिस्टर प्लेयर हैं और यह पहला मौका नहीं है जब उनका नाम संभावित लिस्ट में है। ऋषभ पंत के साथ भी ऐसा ही है।’ ऋषभ पंत और विराट कोहली की रेड बॉल क्रिकेट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद बहुत कम है।
इशांत शर्मा नहीं होंगे उपलब्ध
इशांत शर्मा ने सेलेक्टर्स से कहा है कि वह इस सीजन रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इशांत शर्मा दिल्ली प्रीमियर लीग में भी नहीं खेले थे। हालांकि वह आईपीएल ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे। वह विजय हजारे में भी नजर आ सकते हैं।