मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे, तब विराट कोहली को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था। विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट करियर को अलविदा कहा तो ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने एक भावुक पोस्ट किया। तेंदुलकर को अपना फेयरवेल टेस्ट याद आ गया, जो उन्होंने नवंबर 2013 में मुंबई में खेला था। कोहली ने उन्हें खास गिफ्ट दिया था।
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर एक्स पर पोस्ट करके लिखा, “टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपका जेस्चर याद है। आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा उपहार में देने की पेशकश की थी। मेरे लिए यह बहुत ही व्यक्तिगत चीज थी, लेकिन यह भाव दिल को छूने वाला था और तब से मेरे साथ है। मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा नहीं है, आपको बता दूं कि मेरी प्रशंसा और शुभकामनाएं आपके साथ हैं।”
खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी
तेंदुलकर ने कहा, “विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करना है। आपका टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए हैं, आपने इसे उत्साही प्रशंसक और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है। एक बहुत ही खास टेस्ट करियर के लिए बधाई।”
तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाया
कोहली ने किशोरावस्था में ही अपने पिता को खो दिया था और वे अक्सर इस बात पर चर्चा करते हैं कि इससे उनके जीवन में कितना खालीपन आ गया। कोहली ने मास्टर ब्लास्टर के प्रति अपनी आदर भी कभी नहीं छिपाई। 2011 में भारत के विश्व कप जीतने के बाद विक्ट्री लैप के दौरान उन्होंने तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाया था। उन्होंने कहा था कि “सचिन तेंदुलकर ने 21 साल तक पूरे देश का बोझ उठाया है, इसलिए अब समय आ गया है कि हम उन्हें अपने कंधों पर उठाएं।”