भारतीय टीम पाकिस्तान से हारने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 राउंड में रविवार यानी 31 अक्टूबर को अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में भारत के सामने होगी न्यूजीलैंड की चुनौती। मैच से पहले जहां कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत को चेताया था वहीं इसको लेकर भारतीय कप्तान ने भी काउंटर अटैक कर दिया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले आईसीसी द्वारा जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, अगर बोल्ट शाहीन अफरीदी की तरह प्लानिंग कर रहे हैं तो हम भी काउंटर-अटैक करने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के अपने मुकाबले से पहले भी बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि, जिस तरह शाहीन अफरीदी ने टीम इंडिया को परेशान किया था उसी तरह मेरे पास भी प्लान तैयार है।
आज कोहली से पहले बोल्ट ने अपनी प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा था कि, ये इस पर निर्भर करेगा कि मुझे कब गेंदबाजी करने को मिलती है। जिस तरह से शाहीन ने भारत के खिलाफ गेंदबाजी की वो शानदार था। अगर मुझे भी स्विंग मिली और मदद मिली तो उनकी तरह मैं भी वही करुंगा जो उस दिन शाहीन ने किया था।
इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्रेंट बोल्ट का जवाब देते हुए कहा कि, अगर ट्रेंट बोल्ट शाहीन अफरीदी कि तरह गेंदबाजी करने की तैयारी में हैं तो हम भी काउंटर-अटैक के लिए तैयार हैं। हम काफी लम्बे समय से उनका सामना करते आ रहे हैं।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और भारत दोनों को ही पाकिस्तान ने अपने-अपने पहले मुकाबले में मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें अपना दूसरा मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल की राह में पैदा हुए खतरे को दूर करना चाहेंगी।