भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम से जुड़े राज जानने को लेकर फैंस में हमेशा उत्सुकता रहती है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने एक साथी क्रिकेटत की खाने की आदत को लेकर मजेदार खुलासा किया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ऋद्धिमान साहा की खाने की अजीब आदतों का खुलासा किया।
कोहली ने One 8 Commune यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर मैंने किसी को खाना खाते समय अनोखा कॉम्बिनेशन ट्राई करते देखा है तो वह ऋद्धिमान साहा हैं। मैंने एक बार उनकी प्लेट पर ध्यान दिया, जिसमें बटर चिकन, रोटी, सलाद था और साथ ही एक रसगुल्ला भी रखा था। मैंने देखा कि उन्होंने रोटी की दो-तीन बाइट और सलाद खाई और पूरा रसगुल्ला मुंह में डाल लिया। तो मैंने उनसे पूछा ‘ऋद्धि तुम क्या कर रहे हो? “
कोहली ने आगे कहा, ” उन्होंने (ऋद्धिमान साहा) कहा कि वह आमतौर पर ऐसे ही खाते हैं, कई बार मैंने उन्हें दाल चावल के साथ आइसक्रीम खाते हुए देखा है। वह उन्हें एक साथ खाते हैं, जैसे दो बार चावल और फिर आइसक्रीम। मुझे लगता है कि क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कहीं और किया जा सकता है।”
पेरिस में अनुभव रहा खराब
कोहली ने वीडियो में अपना सबसे खराब और बेहतरीन खाने का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने सबसे खराब अनुभव को लेकर कहा, “मैं अपने सबसे खराब भोजन अनुभव के बारे में बताऊंगा। हाल ही में मैं पेरिस गया था, जो मेरा सबसे बुरा समय था। शाकाहारियों के लिए यह एक बुरा सपना था। बातचीत करने में दिक्कत हो रही थी और कई विकल्प नहीं थे।”
भूटान में मिला सबसे अच्छा भोजन
कोहली ने सबसे अच्छे अनुभव को लेकर कहा, “सबसे अच्छा अनुभव तब था जब मैं भूटान गया था। ऑर्गेनिक वेजिटेबल्स और वाइल्ड राइस। वे इसे भूटानी फार्महाउस कहते हैं। कॉन्सेप्ट ये है कि वहां छोटी-छोटी झोपड़ियां हैं और आप सीढ़ियां से चढ़ते हैं और वे नीचे सब्जियां उगाते हैं। उन्होंने जैविक सब्जियां तोड़ी और हमने उनके साथ उनके घर पर खाया और यह सबसे अच्छा भोजन था।”