भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली की फिफ्टी पूरी होते ही पत्नी अनुष्का शर्मा बेटी वमिका को गोद में लिए नजर आईं। कैमरे में उनकी झलक मिलते ही सोशल मीडिया पर अनुष्का और वमिका की तस्वीरें व वीडियो वायरल होने लगे। इसे लेकर विराट ने रिएक्शन दिया है और सभी से रिक्वेस्ट की है।
विराट कोहली ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि,’हमें पता चला है कि कल मैच के दौरान मेरी बेटी की तस्वीरें स्टेडियम में ली गईं और वह उसके बाद शेयर होने लगीं। हमें अचानक बिना किसी जानकारी के कैप्चर किया गया। इसलिए मेरा मत और मेरी रिक्वेस्ट अभी भी वही है कि मेरी बेटी की तस्वीरों को ना इस्तेमाल किया जाए।’
हालांकि, वायरल वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) भी फिफ्टी पूरी करने के बाद अपनी बेटी की तरफ देखकर गोद में खिलाने का रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। लेकिन मैच के बाद पूर्व कप्तान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में यह मैसेज लिखकर सभी से अपनी बेटी की तस्वीरों को इस्तेमाल नहीं करने की गुजारिश की है।

आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पहले भी सभी से अपील की थी कि उनकी बेटी की तस्वीर ना खीचें। वह चाहते हैं कि जबतक वह (Vamika) खुद इतनी बड़ी ना हो जाए कि वह इन चीजों को समझ पाए तब तक वह इससे बचना चाहते हैं। उसी अपील को भारतीय क्रिकेटर ने एक बार फिर से दोहराया है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 जनवरी 2021 को बेटी वमिका के माता-पिता बने थे। हाल ही में दोनों ने केपटाउन में अपनी बेटी का पहला जन्मदिन भी मनाया था। केपटाउन वनडे के दौरान ही दुनिया को वमिका की पहली झलक भी दिखी। अक्सर इससे पहले भी उनकी तस्वीरों को लेकर कई खबरें सामने आती रही हैं।
विराट कोहली ने केपटाउन वनडे में 65 रनों की पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 64वां अर्धशतक जड़ा। लेकिन उनकी यह पारी काम नहीं आ सकी और टीम इंडिया 4 रनों से यह मैच भी हार गई। इससे पहले पार्ल में खेले गए दोनों वनडे मैच में भी भारत को हार झेलनी पड़ी थी। इसी के साथ वनडे में टीम को पहली बार साउथ अफ्रीका में क्लीन स्वीप का शिकार होना पड़ा।