रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम ने न तो प्रेस कॉन्फ्रेंस की और न ही टीम ने प्रैक्टस सेशन में हिस्सा लिया। आनंद बाजार पत्रिका के मुताबिक टीम और खास तौर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सुरक्षा में सेंध लगाने को कोशिश की जानकारी मिलने के बाद मैनेजमेंट ने यह फैसला किया।

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। नहीं उनके पास कुछ संदिग्ध वीडियो और मैसेज भी मिले हैं। इन सब चीजों को देखकर ही पुलिस ने समझा कि यह लोग आरसीबी और विराट कोहली की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में थे।

आरसीबी ने रद्द किया अभ्यास सत्र

खबर के मुताबिक गुजरात पुलिस ने सोमवार रात को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने कुछ ऐसा किया जिसे आरसीबी और विराट कोहल की सुरक्षा पर खतरा माना गया। आरसीबी को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द करने का फैसला किया। टीम को अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज मैदान में अभ्यास के लिए जाना था क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला क्वालिफायर खेला जाना था।

राजस्थान रॉयल्स ने भी नहीं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रैक्टिस सेशन के बाद टीम ने एलमिनिटर मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम तय शेड्यूल के मुताबिक अभ्यास करने गुजरात कॉलेज मैदान गई। हालांकि इस टीम ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने का फैसला किया। यह जानकारी मिलने के बाद टीम के होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान-बेंगलुरु का सामना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार छह जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की की। वह अंकतालिका में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 14 में 8 मैचों में जीत हासिल की और उसका एक मैच बारिश में धुल गया। 17 अंकों के साथ यह टीम तीसरे स्थान पर रही। बुधवार को होने वाले एलमिनिटर मुकाबले में जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट में से बाहर हो जाएगी।