भारतीय टीम ने सोमवार को एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की। नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में बारिश का खलल रहा था। इस हार के साथ नेपाल एशिया कप से बाहर हो गया। उसे पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 238 रन से हार मिली थी। नेपाल की टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो लेकिन उसके खिलाड़ियों को विराट कोहली की तरफ से खास तोहफा मिला।

विराट कोहली की फैन है नेपाल की टीम

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने इस मुकाबले से पहले ही कहा था कि उनकी टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा की फैन है। उनके खिलाफ खेलना हर खिलाड़ी के लिए बेहद ही खास पल है। मैच के बाद विराट कोहली ने इस टीम के साथ समय बिताया।

विराट कोहली ने नेपाली क्रिकेटर्स के साथ बिताया समय

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां विराट कोहली नेपाल के क्रिकेटर्स के साथ तस्वीरें खिंचाते नजर आए। भारतीय टीम पहली बार नेपाल का सामना कर रही थी। नेपाल के खिलाड़ियों को पहली बार कोहली से मिलने का मौका मिला और पूर्व भारतीय कप्तान ने किसी को भी निराश नहीं किया। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। फैंस का कहना है कि इसी वजह से कोहली को किंग कहा जाता है क्योंकि वह विरोधियों का भी दिल जीतना जानते हैं।

भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित थे पौडेल

पौडेल ने इस मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम सभी बहुत उत्साहित हैं, खासकर भारत के खिलाफ खेलने को लेकर। हमें ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। इसलिए, यह हम सभी के लिए सबसे बड़े मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का एक बड़ा अवसर है।हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें पाकिस्तान और भारत के खिलाफ लगातार दो मैच खेलने का मौका मिलेगा। हम ऐसे मौकों को भुनाना चाहते हैं ताकि क्रिकेट जगत हम पर ध्यान दे सके।’