देश में इन दिनों प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का रोमांच जारी है। इसमें एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं, सेलिब्रेटीज और अन्य खेलों के खिलाड़ी भी इस खेल का लुत्फ उठाने के लिए मैदान में पहुंच रहे हैं। ऐसे में मुंबई लेग के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुकाबले का जमकर आनंद उठाया ही लेकिन साथ ही में अपने साथी खिलाड़ियों के बीच से 7 ऐसे प्लेयर का नाम भी लिया जो उनकी नजर में क्रिकेट के अलावा कबड्डी के मैदान पर भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

अपनी कबड्डी टीम की प्लेइंग सेवन में कोहली ने एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, बुमराह, केएल राहुल को मौका दिया। उन्होंने कहा कि ये खेल काफी मजबूती और एथलेटिक्स के लिए जाना जाता है और मैं इस टीम का हिस्सा नहीं हो सकूंगा, क्योंकि मेरी नजर में ये सब ज्यादा अच्छे एथलीट हैं। इस दौरान विराट कोहली ने राहुल चौधरी को अपना पसंदीदा कबड्डी खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि राहुल चौधरी के पास इस खेल के अनुकूल व्यक्तित्व और आत्मविश्वास है, जो उन्हें एक टॉप खिलाड़ी बनााता है।

 

कोहली ने उमेश यादव को टीम में शामिल करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वो काफी मजबूत है और वहीं बुमराह के बारे में कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि वो टो टच का एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकता है। बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए जाएगी। जहां उसे 3 अगस्त से तीन टी-20 , तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।