विराट कोहली ने रविवार को एक बार फिर टीम इंडिया को संकट से निकाला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 200 रन का टारगेट चेज करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा। विराट ने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की, लेकिन वह शतक से चूक गए।
विराट कोहली 116 गेंद पर 85 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड उन्हें पवेलियन भेजा। कोहली लगातार छठवीं बार वनडे वर्ल्ड कप में अर्धशतक को शतक में बदल नहीं पाए। 2019 वर्ल्ड कप में वह 5 बार अर्धशतक को शतक में नहीं बदल सके। वनडे क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 शतक दूर विराट वर्ल्ड कप में शतक नहीं जड़ पाते।
कोहली का वनडे वर्ल्ड कप में केवल 2 शतक
विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में 27 मैच खेले हैं और 48.47 के औसत से 1115 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। एक शतक 2011 और दूसरा 2015 में आया था। विराट 2019 वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं जड़ सके थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77,अफगानिस्तान के खिलाफ 67,वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 और इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन की पारी खेली थी। 9 मैच की 9 पारी में उन्होंने 55.37 के औसत से 443 रन बनाए थे। 82 उनका सर्वोच्च स्कोर था।
कोहली ने वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा था
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा था। 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था। 2015 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद से अबतक शतक नहीं लगा है। वनडे में विराट ने 47 शतक जड़े हैं। 3 शतक जड़ते ही वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। तेंदुलकर के 49 शतक हैं।