Most T20 Runs through running between the wickets: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के हर प्रारूप में खूब सफल रहे हैं और इस बात की गवाही उनके आंकड़े देते हैं। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन वो आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम पर कई बड़े कीर्तिमान दर्ज हैं और इसमें उन्होंने अब तक 382 मैचों में 12886 रन बनाए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन रन में उन्होंने विकेट के बीच दौड़कर कितने रन बनाए हैं।
कोहली हैं दूसरे नंबर पर, शोएब मलिक हैं नंबर 1
टी20 प्रारूप में अगर विकेट के बीच दौड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की हो तो इसमें विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक हैं। शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में अब तक विकेट के बीच दौड़कर कुल 6676 रन बनाए हैं जबकि उनसे ठीक बाद यानी दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने इस तरह से अब तक 5814 रन बनाए हैं। शोएब मलिक ने टी20 प्रारूप में अब तक खेले 542 मैचों में 13,360 रन बनाए हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा दौड़कर रन लेने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं जिन्होंने इस तरह से अब तक 5094 रन बनाए हैं और बाबर ने इस प्रारूप में अब तक 304 मैचों में 10,942 रन बनाए हैं। इस सूची में चौथे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी रवि बोपारा हैं जिन्होंने दौड़कर 4794 रन बनाए हैं जबिक 4750 रन के साथ डेविड मिलर लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। 4697 रन के साथ डेविड वॉर्नर छठे स्थान पर हैं।
विकेटों के बीच दौड़कर सबसे ज्यादा टी20 रन लेने वाले बल्लेबाज
6676 रन – शोएब मलिक
5814 रन – विराट कोहली
5094 रन – बाबर आजम
4794 रन – रवि बोपारा
4750 रन – डेविड मिलर
4697 रन – डेविड वॉर्नर
