भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी। इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली पहले वनडे में इतने रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली जैसे ही 25 रन बनाएंगे वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे कर लेंगे। कोहली वनडे क्रिकेट में 28 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने किया है।
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 28 हजार रन 644 पारियों में पूरे किए थे, लेकिन कोहली अगर अगले वनडे में 25 रन बना लेते हैं तो वो 624वीं पारी में 28 हजार रन पूरे कर लेंगे साथ ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में इतने रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में कुमार संगकारा ने 666 पारियों में 28 हजार रन पूरे किए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त विराट कोहली ने 556 मैचों की 623 पारियों में 52.58 की औसत के साथ 27,975 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 84 शतक और 145 अर्धशतक भी लगाए हैं। विराट कोहली का अब तक का बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है जबकि इन मैचों में उन्होंने 2752 चौके और 318 छक्के भी लगाए हैं। विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 बार डक पर आउट हुए हैं।
वनडे सीरीज से पहले श्रेयस को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शार्दुल ठाकुर की जगह करेंगे इस टीम की कप्तानी
