टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली ने सोमवार, 27 नवंबर को इंस्टाग्राम पर हैरान कर देने वाली स्टोरी लगाई। फोटो देखकर कोई भी यही कहेगा ये क्या हो गया? ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली बुरी तरह जख्मी हैं। उनकी नाक पर पट्टी लगी दिख रही है। माथे और गाल पर चोट के निशान हैं। आंख भी काली पड़ गई है। हालांकि, कोहली इस फोटो में मुस्करा रहे हैं और विक्ट्री का साइन दिखा रहे हैं।
फोटो देखने के बाद विराट कोहली को लेकर चिंता करने की बात नहीं है। विराट कोहली बिलकुल फिट हैं। यह फोटो उन्होंने एक नामी कंपनी के साथ पेड पार्टनरशिप के लिए लगाई है। यानी यह फोटो सिर्फ प्रचार के लिए हैं। विराट के इंस्टा स्टोरी पर इसे आप देख सकते हैं। ऊपर इस फोटो को लगाने का उद्देश्य भी लिखा दिख सकता है।
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। उन्होंने वर्ल्ड कप में 11 मैच की 11 पारी में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े। वनडे वर्ल्ड कप में विराट का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। हालांकि, उन्हें इस बात का मलाल होगा कि टीम चैंपियन नहीं बन पाई।

विराट और रोहित पर बहस
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मैदान से दूर हैं। दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर इन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। युवा टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले यह बहस हो रही है कि क्या विराट और रोहित टीम का हिस्सा होंगे?