श्रीलंका के खिलाफ चल रही ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे विराट कोहली का मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में नया अवतार दिखा। उन्होंने दूसरे टी20 से पहले जिस तरह से एक्शन में गेंदबाजी की, उसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वॉर्म-अप सत्र के दौरान विराट कोहली को अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते देखा गया। विराट ने इतने बढ़िया तरीके से हरभजन के गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारी कि एकबारगी भारतीय स्पिनर खुद आश्चर्यचकित रह गए और अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

हरभजन सिंह इरफान पठान और एंकर के साथ कोहली के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। हरभजन ने हंसते हुए एंकर से कहा कि तुम लोग इसलिए मुझे यहां पर लाए थे। बता दें कि दूसरे टी20 मैच में, दोनों टीमों ने उसी प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसके साथ उन्होंने गुवाहाटी टी20 में उतरने की योजना बनाई थी। विराट कोहली ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा था, ‘यह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छा विकेट है। हालांकि, पहले हॉफ में गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिल सकती है। यह शानदार बल्लेबाजी ट्रैक है।’

स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान की बात सही भी साबित की। उन्होंने पांचवें ओवर में अविष्का फर्नांडो को पवेलियन भेजकरक भारत के लिए पहली सफलता हासिल की। आठवें ओवर में नवदीप सैनी ने दानुष्का गुणाथिलाका को क्लीन बोल्ड कर दिया। इंदौर में जीत हासिल करने के साथ ही तीन मैच की इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है।

सीरीज का पहला टी20 मुकाबला बारिश में धुल गया था। ऐसे में आखिरी मैच में जहां भारतीय टीम श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी, वहीं मेहमान टीम की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी। सीरीज का आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाना है।