बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया। विराट ने चौका मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। यह लगातार चौथी सीरीज है, जब विराट ने दोहरा शतक लगाया है। एेसा करने वाले वह इकलौते क्रिकेटर हैं। विराट ने गुरुवार को अपना 16वां टेस्ट शतक बनाया था। विराट कोहली ने टेस्ट खेलने वाले 7 देशों के खिलाफ शतक बनाया है, उन्होंने पाकिस्तान और जिम्बॉब्वे के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं खेला है।
भारत ने मैच के दूसरे दिन संभलकर खेलना शुरू किया और कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की। रहाणे 82 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कोहली ने संयम से खेलते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। आपको बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है। अब तक सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था। उन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे। विराट ने उस आंकड़े को अब पार कर लिया है।
लाइव स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें
भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की टीम को मैच के पहले दिन ही चुनौती का अंदाज हो गया था। गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। हालांकि मेजबानों को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और ओपनर केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की जोड़ी ने नई गेंद को आराम से खेलना शुरू किया। लंच के बाद बल्लेबाजी आसान हो गई और पुजारा तथा विजय, दोनों ने तेजी से रन बटोरे थे। मेंहदी हसन मिराज के हाथों आउट होने से पहले पुजारा ने विजय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़ लिए थे। विजय ने अपनी पारी जारी रखी और करियर का नौंवा शतक लगाया था। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि तैजुल इस्लाम की गेंद पर वह आउट हो गए थे।
दोहरा शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली :
Virat Kohli becomes the first batsman in test history to score double centuries in four successive series
— ANI (@ANI) February 10, 2017

