Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले गजब की लय में हैं। विराट विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने गुजरात के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले दिल्ली के लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक लगाया था।
कोहली ने 29 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने अपना अर्धशतक सिर्फ 29 गेंदों पर पूरा किया और इस मैच में उन्होंने 61 गेंदों पर एक छक्का और 13 चौकों की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली। कोहली अपने शतक से इस मैच में चूक गए और वो विशाल जायसवाल की गेंद पर उर्विल पटेल के हाथों स्टंप आउट हो गए।
वैभव 190 रन की पारी खेलने के बाद इस कारण हुए टीम से बाहर, विजय हजारे में अब नहीं दिखेगा उनका जलवा
लिस्ट ए क्रिकेट में ये विराट कोहली का 85वां अर्धशतक था। गुजराज के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने से पहले कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी और 131 रन बनाते हुए दिल्ली को जीत भी दिलाई थी। कोहली को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
कोहली बने नंबर 1
विराट कोहली अपनी इस 77 रन की पारी के बाद भारत की तरफ से लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले बैटर बन गए। कोहली ने अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 343 मैचों में 16,130 रन 57.60 की औसत के साथ बनाए हैं और उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 130 लिस्ट ए मैचों में 57.01 की औसत से 5759 रन बनाए थे।
रोहित 155 रन की पारी खेलने के बाद दूसरे मैच में हुए धराशाई, इस गेंदबाज ने डक पर किया आउट
