भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय के बाद वनडे प्रारूप में एक्शन में नजर आएंगे। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे और वो इस सीरीज में कितने शतक लगाएंगे इसके बारे में पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने दावा किया।

फिटनेस के मामले में गुरु हैं कोहली

भज्जी ने कोहली के बारे में बात करते हुए जियो हॉटस्टार पर कहा कि मुझसे कोहली की फिटनेस के बारे में कोई सवाल मत करें क्योंकि वो इस मामले में गुरु हैं। उनकी फिटनेस को लेकर चिंता नहीं होनी चाहिे क्योंकि वो फिट हैं और शाद अपने साथ खेलने वाले कई खिलाड़ियों से भी ज्यादा फिट हैं। यकीनन इंटरनेशनल क्रिकेट में वो आज भी सबसे फिट खिलाड़ी हैं और मैं बस उन्हें मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।

कम से कम दो शतक लगाएंगे कोहली

भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन के बारे में बात करते हुए कहा कि कोहली को यहां पर रन बनाना पसंद हैं और मुझे यकीन है कि वो एक बार फिर से ऐसा ही करेंगे। रोहित के लिए भी मेरी ऐसी ही सोच है और मैं इन दोनों दिग्गजों को भारत के लिए रन बनाते और टीम को मैच जिताते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि कोहली इस सीरीज के दौरान 2 शतक लगाएंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें बैटिंग करना पसंद है।

कोहली के अंदर 4-5 साल का क्रिकेट बाकी है

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 707 विकेट ले चुके भज्जी ने आगे कहा कि कुछ खिलाड़ी विषम परिस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और कोहली उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं और उनकी यही बात उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है। बड़े मौकों पर वो दबाव भरे मैचों का इंतजार करते हैं और फिर अच्छा प्रदर्शन करते हुए वो दिखाते हैं कि वो चैंपियन क्यों हैं। मुझे लगता है कि कोहली में अभी 4-5 साल का क्रिकेट बाकी है।