इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने टीम इंडिया (Team India) और उसके कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोंटी पनेसर का कहना है कि विराट कोहली से ज्यादा रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की है टीम इंडिया। अपने समय के इस दिग्गज स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में विराट कोहली कितने रन बनाएंगे, इसकी भी भविष्यवाणी की है।

मोंटी पनेसर ने कहा, ‘रवि शास्त्री ने टीम को खुद पर भरोसा करना सिखाया। टीम इंडिया ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में एडिलेड में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद जिस तरह से वापसी की वह किसी चमत्कार से कम नहीं था।’ इंडिया टुडे से हुई बातचीत में मोंटी पनेसर ने कहा, ‘रवि शास्त्री ने टीम को जीतने का भरोसा दिया। जब कप्तान विराट कोहली भी टीम के साथ नहीं थे। ऐसे में रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को संभाला था। टीम इंडिया चोट के चलते खिलाड़ियों को खो रही थी, लेकिन रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम इंडिया ने जबर्दस्त जज्बा दिखाया।’

मोंटी पनेसर ने कहा, ‘रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने में टीम इंडिया की मदद की। शास्त्री ने टीम का मनोबल बढ़ाया था। अगर कोई भी पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के प्रदर्शन का आकलन करे, तो यह टीम विराट कोहली से ज्यादा रवि शास्त्री की टीम लगेगी।’

टीम इंडिया ने 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच में हार के बावजूद शानदार वापसी की थी और 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया आठ विकेट से हार गई थी। टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मोंटी पनेसर ने 4 अगस्त से शुरू होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर भी भविष्यवाणी की।

पनेसर ने कहा कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। पनेसर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।’ पनेसर ने इससे पहले टेस्ट सीरीज के नतीजे को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया इंग्लैंड का 5-0 से सफाया करने में सफल होगी।