भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हो चुकी है और अब वो टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। एशिया कप 2022 से पहले तक एक शतक के लिए तरस रहे विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में इस बाधा को पार किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया साथ ही साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के लिए भी फायदेमंद है। इन फॉर्म विराट कोहली की जलवा आईपीएल 2023 में भी देखने को मिल सकता है तो वहीं भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी वो भारत के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं। वैसे एशिया कप 2022 के बाद से विराट ने जमकर रन बनाए हैं और हम आपको बताते हैं कि उनका अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है साथ ही साथ इस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा।
एशिया कप 2022 से विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने एशिया कप 2022 से अब तक टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव भी हासिल किया है और 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। एशिया कप 2022 के बाद से कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट की 38 पारियों में 53.20 के शानदार औसत से 1596 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज मिलाकर उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की।
एशिया कप 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली-
पारी – 38
रन – 1596
औसत – 53.20
शतक – 5
अर्द्धशतक – 8
एशिया कप 2022 के बाद से विराट कोहली ने भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया है और इस दौरान भारतीय टीम ने कुल 44 मैच खेले हैं। इन मैचों में टीम इंडिया को 30 मैचों में जीत जबकि 15 में हार का सामना करना पड़ा था। इसमें एक मैच टाई रहा और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ जबकि दो मैचों के नतीजे नहीं निकल पाए। एशिया कप से अब तक विराट कोहली ने भारत के लिए 10 क्रिकेट सीरीज में हिस्सा लिया और वो पांच में टीम के लिए बेस्ट स्कोरर रहे। आपको बताते हैं एशिया कप 2022 से कोहली ने किन-किन सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
विराट कोहली का प्रदर्शन
-एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम
-टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कोहली ने बनाए
-श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए
-भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए
-भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट व वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन