Most Unbeaten Runs in ODI format: वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे प्रारूप में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने जमकर रन बनाए हैं। वनडे में जहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं तो वहीं सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम पर दर्ज हैं। इसी तरह से वनडे प्रारूप में अगर बात नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 6 बल्लेबाजों की बात की जाए तो इसमें भारत के तीन बल्लेबाज मौजूद हैं जिसमें विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं सचिन चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर यह भारतीय बल्लेबाज है।

नाबाद रहते हुए वनडे में सबसे ज्यादा रन धोनी के नाम

वनडे प्रारूप में नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी हैं। एमएस धोनी ने वनडे में नाबाद रहते हुए 4165 रन बनाए थे। धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर माना जाता है और इस आंकड़े से जाहिर होता है कि उन्होंने भारत के लिए वनडे में फिनिशर के रूप में कितना शानदार काम किया था। वहीं इस लिस्ट में चेज मास्टर विराट कोहली दूसरे स्थान पर 3693 रन के साथ मौजूद हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जैक कैलिस हैं जिन्होंने वनडे में नाबाद रहते हुए 3357 रन बनाए थे जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में नाबाद रहते हुए 3223 रन बनाए थे जबकि सचिन के ठीक नीचे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का नाम है जिन्होंने 3134 रन नाबाद रहते हुए बनाए थे। टॉप 6 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल बेबन हैं जिन्होंने नाबाद रहते हुए वनडे में 2786 रन बनाए थे और वो कमाल की फिनिशर थे।

वनडे प्रारूप में सर्वाधिक नाबाद रन

4165 रन – एमएस धोनी
3693 रन – विराट कोहली
3357 रन – जैक कैलिस
3223 रन – सचिन तेंदुलकर
3134 रन – इंजमाम उल हक
2786 रन – माइकल बेवन