भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा का मनवाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया। गौरतलब है कि विराट कोहली इस मैच की पहली पारी में भी सिर्फ 3 रनों से शतक बनाने से चूक गए थे। कोहली ने दूसरी पारी में जब शतक बनाया तो इस दौरान उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थीं। कोहली के शतक पूरा करते ही स्टेडियम में बैठे हजारों लोगों ने खड़े होकर तालियां बजायीं, वहीं अनुष्का शर्मा भी इस दौरान खड़े होकर तालियां बजाते हुए मुस्कुराती नजर आयीं। कोहली ने अऩुष्का की इस खुशी को उस वक्त दोगुना कर दिया, जब उन्होंने शतक पूरा कर अनुष्का की तरफ फ्लाइंग किस किया। इस दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 352-7 के स्कोर पर घोषित कर दी है। इस तरह भारत ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिएस्टर कुक 9 रन बनाकर और कीटोन जेनिंग्स 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किए रखा। पहली पारी में 97 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और शतक जड़ा। कोहली का पहली पारी में साथ जहां उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिया था, वहीं दूसरी पारी में यह जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा ने संभाली। पुजारा ने 72 रनों की पारी खेली और कप्तान विराट कोहली के साथ मजबूत साझेदारी कर इंग्लैंड की टीम पर दबाव बनाया। बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और इंग्लिश टीम सिर्फ 161 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 168 रनों की बढ़त मिली। अब दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 352 रनों पर पारी घोषित कर इंग्लैंड की टीम पर शिकंजा कस लिया है।