विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। दिल्ली में जन्मे इस खिलाड़ी ने भी बचपन में खूब गली क्रिकेट खेला है और जब उनसे हाल ही में ‘लप्पा शॉट’ के बारे में पूछा गया, तो स्टार बल्लेबाज ने इसके बारे उन दिनों को याद करते हुए बताया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच से पहले प्यूमा क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया।
इस वीडियों में कोहली ने गली क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द लप्पा शॉट के बारे में बताया। ऐसा पहली बार नहीं है है जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने गली क्रिकेट पर ज्ञान दिया हो। इससे पहले उन्होंने बेबी ओवर और बट्टा के बारे बताया था। उन्होंने लप्पा शॉट के बारे में कहा, ” लप्पा का मतलब मिड विकेट पर स्लॉग खेलना होता है। किसी को बल्लेबाजी नहीं आती तो वह केवल एक शॉट लगाता है वो है लप्पा।”
बहुत से खिलाड़ी केवल लप्पा मारते थे
अपने गली क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए विराट ने कहा, “हमने इस तरह बहुत खेला है। बहुत खिलाड़ी ऐसे होते थे जो केवल इस शॉट को जानते थे, मिड-विकेट पर स्लॉग। किसी बल्लेबाज को इस तरह काल शॉट खेलकर आउट होते देखना मेरे साथ-साथ टीम के लिए भी निराशाजनक होता था। अगर आप बेहतर शॉट खेलते हुए आउट हो जाते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में कोहली पर होंगी निगाहें
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज मंगलवार से खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह सीरीज काफी अहम है। ऐसे में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होगी। एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, लेकिन उसके लिए एक बात अच्छी रही थी कि विराट फॉर्म में वापस लौट आए थे। उन्होंने पहले दो अर्धशतक जड़ा। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी-20 आई करियर का पहला शतक जड़ा था। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 3 साल बाद शतक जड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वह इस फॉर्म को जारी रखें।