भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और उनके फैंस के लिए गुरुवार 30 जनवरी का दिन बड़ा अहम है। विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरेंगे। कोहली ने मैच से पहले टीम के साथ दो दिन अभ्यास भी किया। इस दौरान कोहली ने अपने पुराने दिन याद किए। बुधवार को अपने कोच से बात करते हुए कई सवाल भी किए। इस दौरान उन्होंने अपनी क्रिकेट किट के लिए कोई मदद लेने से भी मदद कर दी।
विराट कोहली ने नहीं उठवाया किट बैग
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विराट कोहली जब मैदान पर आए तो खुद अपना क्रिकेट किट बैग उठाया। जब वह पवेलियन जा रहे थे तो टीम मैनेजर महेश भाटी ने पूछा कि वह किसी से उनका बैग उठाने को कह देंगे। कोहली ने कहा, ‘भईया क्या बात कर रहे हो? मेरे खेलने का सामान है। मैं खुद लेक जाऊंगा।’
विराट कोहली को याद आए मैटिंग पर खेलने के दिन
विराट कोहली जब अंडर-19 क्रिकेट खेलते थे जब भाटी उनके कोच थे। इसी कारण वह दोनों काफी करीब हैं। कोहली ने अभ्यास के दौरान भाटी से पूछा कि क्या अब लड़के मैटिंग (पिच पर मैट बिछाकर खेलना) पर नहीं खेलते क्या। भाटी ने कोहली को बताया कि अब दिल्ली में कोई मैटिंग पर नहीं खेला। कोहली ने फिर कहा, ‘भईया मजा बड़ा आता था। पुल मारने में, आवाज सही आती थी। क्रिकेट का असली मजा उसी में था।’कोहली ने यह भी बताया कि एक बार मैटिंग पर खेलते हुए उन्होंने शॉट मारा और उन्हें लगा कि चौका है हालांकि जब वह सेलिब्रेट करने पिच के बीच आए तो फील्डर ने उन्हें रनआउट कर दिया।
रणजी ट्रॉफी मुकाबलों को कवर करने के लिए घरेलू क्रिकेट को चाहने वाले लोग ही पहुंचते हैं लेकिन सोमवार को ऐसे लोगों की संख्या तीन गुनी थी। कोहली के प्रत्येक कदम पर लोगों की नजर थी। दो कोच सरनदीप और बंटू पूरे समय उनके साथ रहे। कोहली को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ‘जियो सिनेमा’ इस मैच की स्ट्रीमिंग की व्यवस्था कर रहा है। पहले इस मैच के स्ट्रीमिंग के लिए कोई प्रावधान नहीं था। यहां क्लिक करके पढ़ें दिल्ली और रेलवे के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स।