भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार (14 जनवरी) को वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। कोहली ने यह उपलब्धि पांच साल बाद अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पछाड़कर हासिल की। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे से कुछ देर पहले पुरुष क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें कोहली के वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बनने की जानकारी मिली।
विराट कोहली 2 अप्रैल 2021 को वनडे के शीर्ष बल्लेबाजी रैंकिंग से हटे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक से चूके कोहली को 12 अंकों का फायदा हुआ है। उनके 785 रेटिंग अंक हो गए हैं। रोहित शर्मा को छह अंकों का नुकसान हुआ। वह नंबर-3 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ा था
2017 से 50-ओवर फॉर्मेट में बैटिंग रैंकिंग में लगातार चार साल टॉप पर रहने के बाद 2021 की शुरुआत में कोहली को पाकिस्तान के बाबर आजम ने पीछे छोड़ दिया। बाबर अगले चार कैलेंडर सीजन तक टॉप पर बने रहे। इसके बाद 2025 में रोहित ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
जितेश ने फोड़ा बम- T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान तक नहीं थी निकाले जाने की जानकारी
825 दिन नंबर 1 पर रह चुके हैं विराट कोहली
कोहली पहली बार अक्टूबर 2013 में वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे और अब तक कुल 825 दिन नंबर 1 पर रह चुके हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है। वह सर्वकालिक सूची में 10वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स हैं, जो 2306 दिनों तक टॉप पोजीशन पर रहे थे।
केएल राहुल 11वें स्थान पर
वनडे रैंकिंग में दूसरे खास बदलावों में केएल राहुल (एक स्थान ऊपर 11वें नंबर पर) और डेवोन कॉनवे (तीन स्थान ऊपर 29वें नंबर पर) को भी फायदा हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (पांच स्थान ऊपर 15वें नंबर पर) और काइल जेमिसन (27 स्थान ऊपर 69वें नंबर पर) गेंदबाजों में आगे बढ़े हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 23 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिया। (पूरी खबर पढ़ें)
