IND vs SA: भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में विराट कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कोहली ने साफ कर दिया कि वो भारत के लिए सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलेंगे और अन्य प्रारूप में रिटायरमेंट से वापसी का उनका कोई इरादा नहीं है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे। कोहली ने भारत के लिए 135 रन की पारी खेली थी जबकि रोहित शर्मा ने 57 रन जबकि कप्तान केएल राहुल ने भी टीम के लिए अहम 60 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने इसके जवाब में 49.2 ओवर में 332 रन बनाए और उसे हार मिली। हालांकि प्रोटियाज जीत के काफी करीब आ जरूर गए थे।
वनडे प्रारूप में ही खेलेंगे विराट कोहली
मैच के बाद कोहली से हर्षा भोगले ने पूछा कि क्या फिजिकल पहलू आपके लिए कभी चिंता की बात नहीं होती क्योंकि आप जिस तरह से दो रन बना रहे थे, बाउंड्री पर गेंदों को ऐसा रोक रहे थे जैसे कि आप छोटे बच्चे हों। आप अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं तो क्या हमेशा ऐसा ही रहेगा। इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि हां, हमेशा ऐसा ही रहेगा और मैं अभी सिर्फ एक ही प्रारूप में खेल रहा हूं।
बहुत ज्यादा तैयारी में नहीं है यकीन
कोहली ने आगे कहा कि मैं कभी भी बहुत ज्यादा तैयारी में यकीन नहीं करता और मेरा सारा खेल मेंटल रहा है। जब तक मैं मानसिक रूप से सही महसूस करता हूं मैं गेम खेल सकता हूं। मैं अपनी मैं अपनी जिंदगी में हर दिन फिजिकली बहुत मेहनत करता हूं। इसका अब क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है और यह मेरे जीने का तरीका है। इसलिए जब तक मेरा फिटनेस लेवल अच्छा है मैं खेल का लुत्फ ले सकता हूं।
रिकवरी का भी रखना है ध्यान
कोहली अब लंदन में रहते हैं और उनसे रांची में कुछ दिन पहले आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं यहां के कंडीशन को समझना चाहता था। इसके लिए मैंने दिन की रोशनी में कुछ सेशन और फिर शाम को मैंने एक सेशन में हिस्सा लिया और मेरी तैयारी पूरी हो गई। मैंने मैच से एक दिन पहले ही छुट्टी ली क्योंकि मैं अब 37 साल का हूं और मुझे रिकवरी का भी ध्यान रखना है।
