भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 16 साल पूरे कर लिए। विराट कोहली साल 2008 में आज ही के दिन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के साथ जड़े थे और तब से लेकर अब तक वह इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं। आईपीएल 2022 से पहले उन्होंने टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी, लेकिन तब उन्होंने कहा था कि वह अब टीम के कप्तान नहीं है, लेकिन जब तक इस लीग में खेलेंगे आरसीबी का हिस्सा बने रहेंगे।

विराट कोहली ने पिछले 16 साल में आरसीबी के लिए काफी कुछ किया और बतौर बल्लेबाज वह खूब सफल रहे। वहीं कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड आरसीबी के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा। आरसीबी ने विराट कोहली के आईपीएल में 16 साल पूरे होने पर उनकी पूरी जर्नी का एक शानदार वीडियो भी जारी किया।

कोहली का आईपीएल में प्रदर्शन

विराट कोहली ने साल 2008 में आरसीबी ज्वाइन किया था और पिछले 16 सीजन में उन्होंने इस टीम का प्रतिनिधित्व किया है। एक बार फिर से वह आईपीएल के 17वें सीजन में यानी आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली ने पिछले 16 साल में इस टीम के लिए गजब की बल्लेबाजी की और इस लीग में सबसे ज्यादा रन साथ ही इस फ्रेंचाइजी की तरफ से भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

कोहली ने इस टीम के लिए पिछले 16 साल में कुल 237 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 130.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 7263 रन बनाए हैं। इन मैचों में विराट कोहली ने 7 शतक और 50 अर्धशतक भी जड़े हैं साथ ही साथ उन्होंने 643 चौके और 234 छक्के भी लगाए हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए 107 कैच भी लपके हैं और बतौर बल्लेबाज उनका बेस्ट स्कोर 113 रन रहा है।

आईपीएल में कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड

विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए लंबे समय तक कप्तानी भी की, लेकिन वह अपनी टीम को चैंपियन बनाने में सफल नहीं हो पाए। कोहली ने साल 2011 से लेकर 2023 तक टीम की कप्तानी की थी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि कोहली ने साल 2022 में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन जब 2023 में कुछ मैचों में फॉफ डुप्लेसिस इंजरी की वजह से टीम की कप्तानी नहीं कर पाए थे तब कोहली ने कप्तानी की थी।

कोहली ने आरसीबी की कप्तानी 143 मैचों में की जिसमें टीम को 66 मैचों में जीत मिली थी जबकि 70 मैचों में हार मिली थी। इनमें 3 मैच टाई रहा था जबकि 4 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए थे। विराट कोहली का इस टीम के लिए जीत का प्रतिशत 46.15 था। वहीं उनकी कप्तानी में टीम सबसे ज्यादा सफल साल 2016 में रही थी, लेकिन टीम खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई थी और उसे उप-विजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा था।

साल 2016 में कोहली ने आईपीएल में गजब की बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 16 मैचों में 152.03 की औसत के साथ कुल 973 रन बनाए थे और इस दौरान 4 शतक औ 7 अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे और उनका यह रिकॉर्ड अब तक यह कायम है।