ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में विराट कोहली का बल्ला बोल रहा है। विराट इस विश्व कप की पांचवीं हाफ सेंचुरी तो पूरी कर चुके हैं, लेकिन अब फैंस को शतक का इंतजार है। इस बीच विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी के साथ ही एक माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है। दरअसल, विराट ने वनडे विश्व कप में अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है।

कोहली ने संगकारा को पीछे छोड़ा

विराट कोहली अब वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके आगे अब सचिन तेंदुलकर (45 मैचों में 2278 रन) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (46 मैचों में 1743 रन) हैं। कोहली अभी सचिन तेंदुलकर से 500 से भी अधिक रन दूर हैं। बर्थडे बॉय विराट कोहली ने कुमार संगकारा (37 मैचों में 1532 रन) को पीछे छोड़ा है।

कोहली ने घर में खेलते हुए पूरे किए 6 हजार रन

इसके अलावा विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में भारत में खेलते हुए 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 6974 रन हैं। विराट ने भारत में खेलते हुए 119वीं पारी में 6 हजार रन पूरे किए हैं जबकि सचिन ने 48.11 की औसत से 160 पारियों में 6974 रन बनाए थे। साथ ही ने कोहली मौजूदा 2023 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है। विराट कोहली 500 के क्लब में शामिल हो गए हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और क्विंटन डिकॉक हैं।