भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वनडे में 49 शतक लगाए थे। फिलहाल कोई भी खिलाड़ी कोहली के आसपास भी नहीं है। इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल का मानना है कि उनके पूर्व कप्तान बाबर आजम और भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 31 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में ज्यादातर बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में खेलते हैं। अकमल का भी मानना है कि टॉप ऑर्डर का खिलाड़ी ही ऐसा कर सकता है।
शुभमन गिल और बाबर को बताया दावेदार
एआरवाई न्यूज से बात करते हुए अकमल ने कहा, ‘जो भी कोई टॉप थ्री में बल्लेबाजी करता है वह ये रिकॉर्ड तोड़ सकता है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल है। हमारे पास बाबर आजम हैं जो कि तीसरे नंबर पर खेलते हैं। वहीं भारत के पास शुभमन गिल हैं, वह भी ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
तेंदुलकर की मौजूदगी में कोहली ने तोड़ा रिकॉर्ड
कोहली ने 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में महान तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की। खास बात यह है कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवंबर (2013) को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी। यह टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। कोहली ने इसके साथ ही विश्व कप के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर (2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।