Team India: भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस साल अपने नाम एक खास रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं। आरसीबी (RCB) के हेड कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने उम्मीद जताई है कि इस साल कोहली सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड कोहली तोड़ सकता है। विराट कोहली (Virat Kohli) को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 6 शतक की जरूरत हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के लिए तीसरे वनडे में अपना 44वां शतक लगाया था।

Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ सकते Virat Kohli

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में संजय बांगर ने बात करते हुए कहा कि कोहली साल 2023 में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। भारतीय टीम को इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है। उन्होंने कहा विराट ने 34 साल के उम्र में ही शानदार उपलब्धि हासिल की। इस उम्र में ही 44 शतक लगा देना बड़ी बात होती है। बांगर ने कहा भारतीय टीम को इस साल 26-27 मैच खेलने हैं। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो मैच और ज्यादा बढ़ जाएंगे।

संजय बांगर ने आगे कहा कि विराट कोहली को अपनी पूरी क्षमता से बल्लेबाजी करनी होगी। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। ऐसे में उन्हें ब्रेक भी लेना होगा। लेकिन मेरा मानना है कि वो इस साल वनडे से ब्रेक लेकर टी20 से ब्रेक लें। अगर वह वनडे से ब्रेक नहीं लेता है तो शायद सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

Virat Kohli ने 2022 में लगाए दो शतक

विराट कोहली ने साल 2022 में शानदार बल्लेबाजी की। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने टी20 में पहला शतक जड़ा। उसके बाद वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीताने वाली शानदार पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़कर 44वां वनडे शतक बनाया था। विराट कोहली को इस साल पूरी क्षमता से बल्लेबाजी करके यह मुकाम हासिल करना है।