भारतीय क्रिकेट टीम 17 दिसंबर से विदेश में पहला पिंक-बॉल टेस्ट यानी डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। एडिलेड के मैदान पर उसका मुकबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस सीरीज का यह इकलौता टेस्ट मैच होगा जिसमें भारत के कप्तान विराट कोहली खेलने नजर आएंगे। इसके बाद वो अपनी गर्भवती पत्नी अनुष्का शर्मा के पास चले जाएंगे। दोनों जनवरी में माता-पिता बन सकते हैं। कोहली पहले टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के दौरे का अंत करना चाहेंगे।
कोहली के पास टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार दूसरी बार जीतने में मदद करने के लिए यह इकलौता मौका होगा। कोहली 2008 के बाद पहली बार किसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं। वे इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे। अगर विराट एडिलेड में शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो कप्तान के तौर पर यह उनका 42वां शतक होगा। वे शतक लगाते ही रिकी पोंटिंग के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। फिलहाल, कोहली और पोंटिंग के नाम 41 शतक हैं।
पोंटिंग ने बतौर कप्तान 324 इंटरनेशनल मैच में 41 शतक लगाए हैं। कोहली ने 187 मैच में 41, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 286 मैच में 33, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 93 मैच में 20, ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने 139 मैच में 19 और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 172 मैच में 19 शतक लगाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर है। टीम इंडिया वहां 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल चुकी है। वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता तो टी20 सीरीज भारत 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा।
विराट कोहली की कप्तानी में इस बार भी टीम इंडिया वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी। उस सीरीज के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे इस टीम में बरकरार हैं। हालांकि, कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत वापस लौट जाएंगे। ऐसे में रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। उन पर सीरीज जीतने का दबाव होगा। रहाणे की कप्तानी की असली परीक्षा भी होगी।